नई दिल्ली: साल 2018 की शुरुआत घरेलू बाजारों ने सुस्ती के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 10525 के पास टिका हुआ है, जबकि सेंसेक्स 34000 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त के साथ 34,091 के स्तर पर है. वहीं, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10,531.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आईटी शेयरों की पिटाई
आईटी, एफएमसीजी और पावर शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,532 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है.
इन दिग्गजों में खरीदारी
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, एसबीआई, बीएचईएल, बीपीसीएल, आईओसी, भारती एयरटेल, गेल और टाटा मोटर्स 0.7-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, विप्रो, एचयूएल, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, विप्रो, टीसीएस और एचडीएफसी 1.9-0.4 फीसदी तक गिरे हैं.
छोटे-मझोले शेयरों भी उछले
मिडकैप शेयरों में रिलायंस पावर, आईडीबीआई बैंक, अशोक लेलैंड, बर्जर पेंट्स और कंसाई नेरोलैक 4-2.2 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सीजी कंज्यूमर, टोरेंट पावर और जिलेट इंडिया 3.1-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं. स्मॉलकैप शेयरों में गैलैंट इस्पात, वाटरबेस, डीबी रियल्टी, फिनोटेक्स केम और इंफीबीम 20-8.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एलंटास बेक, हाईटेक कॉर्प, इस्टर इंडस्ट्रीज, आईएफसीआई और फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल 6-2.7 फीसदी तक टूटे हैं.