मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार 06 फरवरी 2015 को मुम्बई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे गोरेगांव स्पोटर्स एण्ड एक्जीबिशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वाशी में उत्तराखण्ड भवन के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत सांय 4 बजे होटल ट्रीडेंट, नरीमन प्वाइंट में आयोजित पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां मुख्यमंत्री राज्य के पर्यटन एवं चारधाम यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया से चर्चा भी करेंगें।
मुख्यमंत्री श्री रावत इस अवसर पर पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित रोड शो कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। आगामी चारधाम यात्रा में देश-विदेश से अधिक से अधिक तीर्थ यात्री/पर्यटक राज्य में आये, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री रावत विभिन्न प्रदेशों में जाकर पर्यटन को प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही वे मीडिया के माध्यम से लोगों तक यह भी संदेश पहुंचाना चाहते है कि केदारनाथ सहित पूरा उत्तराखण्ड सुरक्षित है। चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। सरकार द्वारा इस बार पहले से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है। मुख्यमंत्री के इस प्रयास से प्रदेश में चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में जो डर है, वो कम होगा। साथ ही प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक गति मिलेगी।
10 comments