देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की खबरों का मीडिया को पूरी ब्रीफिंग होनी चाहिए। इसके लिये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि मीडिया को एक काउण्टर पर सभी खबरे उपलब्ध हो। सरकार का उद्देश्य किसी भी खबर को मीडिया से छिपाने का नही है। समस्या यह रहती है कि कभी-कभी बिना आग के भी धुंआ निकलता दिखायी देता है जिससे सरकार एवं मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठते है। सरकार और मीडिया की विश्वसनीयता बनी रहे इसके लिये अविश्वास का माहौल दूर होना चाहिए। मीडिया को पूरी सूचनायें यथा समय उपलब्ध हो, इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई खबर छिपाना राज्य सरकार का उद्देश्य नही है। उन्होंने कहा कि कभी कभी अखबारों में ऐसे समाचार छप जाते हैं जो बिना किसी वजह के सरकार और मीडिया पर लोगों की विश्वसनीयता को कम करता है।
शासकीय अनुदान प्राप्त मदरसों में प्रधानमंत्री की फोटो लगाये जाने के सम्बन्ध में कतिपय मदरसों द्वारा किये जा रहे विरोध के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसी बड़ी संस्था की फोटो सभी सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थाओं में लगाये जाने की व्यवस्था रही है। इस सम्बन्ध में मदरसों को अपनी रूढ़िवादिता तोडनी चाहिए। मदरसा भी एक प्रकार का शिक्षण संस्थान ही है। संस्थानों में प्रधानमंत्री की फोटो लगाये जाने का विरोध किया जाना उचित निर्णय नही कहा जा सकता है। इस प्रकरण को भारतीय नजरिये से देखने में कोई भी आपत्ति नही होनी चाहिए।