लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भयमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु सुरक्षात्मक वातावरण तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं समस्त जोनल
-2-
पुलिस महानिरीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराये जा सकते हैं जिसमें पुलिस की महती भूमिका है और भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु उ0प्र0 पुलिस द्वारा कारगर
प्रयास किये जायें। विगत चुनाव में हुई कतिपय अपराधिक एवं हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये योजनाबद्ध ढंग से निरोधात्मक कार्यवाही का विशेष अभियान चलाया जाये, ताकि निर्वाचन सम्पन्न कराने में सुरक्षात्मक वातावरण का सृजन हो सके।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपराधों की रोकथाम, लम्बित विवचेनाओं के निस्तारण, निरोधात्मक कार्यवाही एवं चेकिंग अभियान से सम्बन्धित बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।