देहरादून: आयोजक उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून एवं प्रायोजक विकास आयुक्त (हथकरघा) भारत सरकार द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो को दिन-प्रतिदिन देहरादून वासियों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। यह प्रदर्शनी 13 जनवरी तक चलेगी।
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में चैखम्बा पवेलियन में असम की साड़ियों का स्टाॅल लगा है जिसमें मानस सेवा संघ के सीखा दास ने बताया कि असम की हथकरघा बुनकरों द्वारा बनाई गयी प्रसिद्ध आसामी सिल्क साड़ी, मूंगा साड़ी व मेखला साड़ी दूनवासियों के लिए लाई गयी हैं और जो महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। उन्हांेने बताया कि हमारे पास काजीरंगा साड़ियाँ, जिसमें काजीरंगा पार्क की आकृतियाँ भी दर्शायी गई हैं। देहरादून वासियों के लिए आसाम की ये प्रसिद्ध साड़ियाँ जो कि पूरी तरह से हथकरघा बुनकरों द्वारा बनाई गयी हैं। एक्सपो में सात सौ से लेकर पन्द्रह हजार तक की साड़ियाँ उपलब्ध हैं।
वहीं दूसरी ओर त्रिशूल पवेलियन में जम्मू-कश्मीर का स्टाॅल लगा है जिसमें अजमत हैण्डलूम के अख्तर हुसैन ने बताया कि हम देहरादूनवासियों के लिए पश्मीना साॅल, कानी साॅल तथा कानी वर्क सूट लेकर आये हैं उन्हांेने कहा कि हमें उत्तराखण्ड आकर काफी अच्छा लगता है यहां काफी अच्छी सेल हो जाती है लोग पश्मीना साॅल काफी खरीद रहे हैं हमारे पास छः सौ से लेकर पांच हजार तक के साॅल व सूट उपलब्ध हैं।