देहरादून: प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी “पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड” सेरेमनी का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम 21 जनवरी को देहरादून के होटल सॉलिटेयर में होगा। पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड सेरेमनी में अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया जाऐगा। पुरस्कार पाने वालों में टेलीविजन और फिल्मी दुनिया की हस्तियों के साथ-साथ पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति कार्य करने वाले पुरूषों व महिलाओं शामिल हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत व परिश्रम करके समाज में अपनी एक पहचान बनाई है, उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा।
पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड सेरेमनी में डॉक्टरों, ज्योतिषियों, टैरो कार्ड रीडर, कलाकारों, डांसरंों, सामाजिक उद्यमियों, व्यापारिक महिलाओं और पुरुषों जैसे सभी वर्ग लोग शामिल है। इस कार्यक्रम में लगभग 50 पुरस्कार विजेताओं को हमारे जूरी सदस्यों द्वारा सम्मानित किये जायेगें। कार्यक्रम में मुख्य जूरी सदस्यों में अभिनेता श्री रजा मुराद व श्री अवतार गिल, धरमगुरु डॉ0 एच0एस0 रावत, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर रीडर डॉ0 हर्लिन कौर और ज्योतिषी डॉ0 शिबानी एस0 कासुल्ला उपस्थित रहेंगे।
प्रैस क्लब देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम की संचालिका डाॅ0 हर्लिन कौर ने बताया कि यह कार्यक्रम देहरादून पहली बार होने जा रहा है जिसमें एक साथ इतने लोगों को इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से उन लोगों को समर्पित है जो समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं और लोगों को एक नई दिशा दे रहे हैं। यह कार्यक्रम 21 जनवरी को शाम पांच बजे से होटल साॅलिटेयर देहरादून में होगा। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निवेदन किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब में प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी के चैयरमेन डाॅ0 हरसिमरन सिंह, प्रजीडेंट डाॅ0 हर्लिन कौर व गुंजन कथुरिया वाईस प्रजीडेंट मौजूद थे।
7 comments