लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों/विकास एवं निर्माण कार्यों तथा विभागीय उपलब्ध्यिों की रिर्पोट 10 जुलाई तक सूचना निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
शासन ने विभिन्न विभागों का प्रचार-प्रसार कार्य कर रहे सूचना विभाग के सम्बद्ध किए गए सहायक निदेशक एवं सूचना अधिकारियों को रिर्पोट तैयार करके शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव सूचना उ0प्र0 शासन डा0 नवनीत सहगल द्वारा इस आशय का पत्र भी समस्त विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव एवं विभागाध्यक्षों को भेजा जा चुका है। प्रमुख सचिव सूचना द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि परम्परागत रूप से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2015 में भी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस को विधिवत रूप से मनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को एक विस्तृत शासनादेश प्रेषित किया जायेगा जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों के अंतर्गत कराये गए अद्यतन कार्यों/उपलब्धियों का भी उल्लेख होता है। इस वर्ष भी मुख्य सचिव स्तर से उक्त शासनादेश जारी किया जाएगा।
प्रमुख सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल ने समस्त विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव एवं विभागाध्यक्षों को भेजे गए पत्र में यह भी कहा है कि शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर अपने विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं आदि की अद्यतन प्रगति का विवरण प्रमुख सचिव सूचना को हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी में 10 जुलाई तक उपलब्ध करा दें।
प्रमुख सचिव सूचना द्वारा भेजे गए पत्र में इस सामग्री को ई-मेलः-नचपकण्001/हउंपसण्बवउ एवं नचपकण्002/हउंपसण्बवउ पर भी भेजने को कहा गया है। मुख्य सचिव स्तर से राष्ट्रीय महापर्व 15 अगस्त 2015 को विधिवत मनाए जाने हेतु उपलब्धियों को शामिल करते हुए शीघ्र शासनादेश समस्त विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव कार्यालयाध्यक्षों मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को भेजा जाएगा।
3 comments