मुंबई: बॉलीवुड़ में अपने अभिनय की खास पहचान रखने वाले अक्षय कुमार बॉलीवुड़ के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। बॉलीवुड़ के एक्शन हीरों कहे जानें जाने वाला अक्षय कुमार लाखों लोंगों के दिलों में बसते है। अक्सर कैमरों को फेस करने वाले अक्षय कई बार अपनी बेटी के साथ कैमरों से बचते हुए दिखाई देते है। इसी बात से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है जो शायद आपको पता ना हो।
अक्षय चाहे कितने ही पॉप्युलर क्यों ना हो अक्षय
अपनी बेटी नितारा का चेहरा अक्सर कैमरे छिपाते हुए दिखाई देते है। आपने बॉलीवुड़ के स्टार और उनके बच्चों के बारें में तो सुना ही होगा लेकिन और उनकी फोटोंज भी देखी होगी लेकिन अक्षय अपनी बेटी का कैमरा अक्सर कैमरों से छिपाते हुए दिखाई देते है। शायद आपको पता हो अक्षय यह चाहते हैं कि उनकी बेटी नितारा अभी सिर्फ पढ़ाई करें।
उसका पूरा ध्यान पढ़ाई और खेल कूद पर रहे। उनका मानना है कि स्टार किड्ज मीडिया से जितना दूर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा और वह खुश रहेंगे। अक्षय अपनी बेटी की तस्वीरें भी अक्सर सोशल साइट पर कम ही शेयर करते है।
Fashion Newsera