मुंबई: भारत में जहां बात फिल्मों पर आती है तो हर कोई एक्टर है, हर कोई समीक्षक.. लोगों को अभिनेता, अभिनेत्रियों की दुनिया सिर्फ रंग बिरंगी नजर आती हैं। लिहाजा, हर कोई उन्हें अपनी सलाह देना चाहता है.. चाहे आप उस क्षेत्र को लेकर कितने ही मूर्ख क्यों ना हों।
2018 का धमाकेदार डेब्यू.. पहली झलक ही शानदार.. सुपरहिट!
कुछ ऐसा ही हुआ साउथ और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ। बाहुबली एक्ट्रेस हैदराबाद के एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन में पहुंची थी.. जहां एक आदमी ने उन्हें जूता फेंक कर मारा। हालांकि तमन्ना बाल बाल बच गईं.. और जूता बगल वाले को लगा।
खैर जूता फेंकने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.. और सवाल किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था.. इसीलिए मारा।
जी हां.. खैर, इस अजीब से तर्क पर तो कोई बात करना भी फिजूल है। लेकिन लोगों को शायद इस खबर से समझ आए कि हम कितने असहिष्णु हो गए हैं.. कि 10 लोगों के सामने किसी पर जूता फेंकना भी आम लगता है। शर्मनाक..
तमन्ना भाटिया कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और वहां की सुपरस्टार हैं। बाहुबली ने उनके करियर को नई ऊंचाई है।
बता दें, तमन्ना भाटिया से पहले भी कई बार पब्लिक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर गुस्सा उतारते आए हैं।
बता दें, पॉलिटिकल कैपेंन के लिए अजय देवगन बिहार पहुंचे थे.. जहां पब्लिक में किसी ने उन पर जूता फेंका था।
वहीं, पद्मावत की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर घुसकर कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली पर हाथ उठा दिया था।
वहीं, कई बार भीड़ से बचते बचते भी लोग एक्ट्रेसस से बदसलूकी कर जाते हैं। जो कि शर्मनाक है।
Filmi Beat