बगदाद। एक दशक से ज्यादा कर्फ्यू झेल चुके इराक की राजधानी बगदाद से कर्फ्यू हटा लिया गया है| लगभग 12 साल से बंदिशों में जी रहे यहां के लोगों के लिए यह दिन किसी स्वतंत्रता दिवस से कम नहीं था| कर्फ़्यू ख़त्म होने की ख़ुशी में लोग सड़कों पर नाचते-गाते धूम मचाते नजर आए| इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा कि राजधानी में लगा कर्फ्यू खत्म हो गया। अबादी ने कहा कि उनका यह फैसला बगदाद के निवासियों के जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश है। गौरतलब है कि वर्ष 2003 में बगदाद में कर्फ़्यू लगाया गया था| इसका मक़सद 2003 में अमरीका के नेतृत्व में हुए हमलों के हिंसक परिणामों से आम लोगों की सुरक्षा करना था| सरकार के फैसले लोग काफी खुश है और वह सड़कों पर नाच गाकर खुशियां मना रहे हैं| लेकिन लोगों की इन खुशियों के बीच रेस्टोरेंट और सिटी सेंटर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी।
इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी हमले, बमबारी और लोगों की मौते तो यहां के जीवन का हिस्सा ही बन गए हैं लेकिन कर्फ्यू हटाने के फैसले से लगों में ख़ुशी है| इस कर्फ्य हटाने के बाद लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की चुनौतियां बढ़ गयीं हैं| आईएस ने धमकी दी है कि वह शहर से सटे इलाक़ों के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा करेगा| इन धमकियों के चलते सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुईं हैं|