बुलन्दशहर: थाना खुर्जानगर पुलिस को सूचना मिली कि मु0अ0सं0134/18 धारा 392 भादवि के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा खुर्जा चोला रोड पर हसनगढ़ तिराहे के पास गाड़ाबन्दी की गयी तभी आते हुए मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिेंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश आरिफ उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल हकीम नि0 चैहट्टा पीरजादन कस्बा खुर्जानगर गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश आरिफ व बदमाश फिरोज पुत्र कालू नि0 मोहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना खुर्जा नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 3 लाख रूपये, 2 तमंचा 315 बोर,02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस तथा लूट में प्रयोग की गयी अपाची मोटर साइकिल नं0 यूपी-13 एआर-3502 बरामद किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि कई अभियोग पंजीकृत हैं और इनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आरिफ उर्फ छोटू नि0 चैहट्टा पीरजादन कस्बा खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर
2-फिरोज नि0 मोहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1-3 लाख रूपये
2-2 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित व 03 खोखा कारतूस
3-लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल
