कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कन्नौज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश लूट की घटनाओं को शातिराना तरीके से गैंग बनाकर अंजाम देते थे। इस गैंग के दस लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनके पास से तिजोरियों से लूटे गये सोने के आभूषण और लूट के ट्रक सहित माल बरामद किया गया है। पुलिस इस सफलता को एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
हाईवे पर लूट से कुख्यात हुए इस गिरोह में बदायूं का प्रधान रमेश भी शामिल है। रमेश के ऊपर लूट और डकैती के कई मामले हैं। इसके साथी एटा जिले के संजीव, खेमा व वसीम, मैनपुरी जिले के ऋषि, शाहजहांपुर के साजिद, बुलन्दशहर के धर्मवीर, अलीगढ़ के दिलशाद व कमरूद्दीन, बरेली के फरीद सहित 10 लोग सराफों की दुकानों से पूरी-पूरी तिजोरियां गायब करके उनसे लूट की घटना को अन्जाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक यह गैंग अन्तर्राज्यीय है जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। लूट के समय यह लोग गोली चलाने से भी नहीं चूकते थे और सीधे-सीधे फायर कर देते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है।
oneindia