देहरादून: एक जुलाई से 7 जुलाई तक उत्तराखण्ड में भी डिजिटल इंडिया वीक मनाया जायेगा। गांव से लेकर जनपद मुख्यालय तक कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता पैदा की जायेगी। इस बारे में मुख्य सचिव एन. रवि शंकर ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बताया कि इस अभियान के हर जनपद में एक आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा। इसी तरह से राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय तीन आदर्श ग्राम पंचायतों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक जनपद में चयनित आदर्श ग्राम पंचायत और राज्य स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतांे को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा राज्य स्तर पर 20 ऐसे नागरिकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जो कम्प्यूटर, इलैक्ट्रानिक क्षेत्र में कुशल हों। आदर्श ग्राम पंचायतों और आई.टी. में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
अपर सचिव ग्राम्य विकास हरवंश सिंह चुघ ने बताया कि ई-पंचायत, कम्प्यूटराइजेशन और डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के चयन के लिए जिला स्तर पर चयन समिति बनाई गई है। इच्छुक ग्राम पंचायतों से 04 जुलाई तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र मंगाये गये है। इसी तरह से कम्प्यूटर और इलैक्ट्रानिक क्षेत्र में दक्ष 20 नागरिकों के चयन के लिए 4 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आई.टी. के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए सभी ग्राम सभाओं की खुली बैठक बुलाई जायं। बताया गया कि बुधवार को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरिद्वार जनपद की दो ग्राम पंचायतों बाजूहेड़ी और फेरूपुर रामखेड़ा से सीधे बात कर सकते है। गौरतलब है कि हरिद्वार के रूड़की और बहादराबाद की ये ग्राम पंचायतें नेशनल नेटवर्क से जुड़ गई है।
बैठक में सचिव ग्राम्य विकास विनोद फोनिया, सचिव आई.टी. दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।