देहरादून: भारतीय रिर्जव बैंक 1 जुलाई 2015 को सामान्य कार्यो हेतु खुला रहेगा भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अजीत प्रसाद ने बताया है कि सामान्य जन तथा उद्यमो की धन तथा अन्य वितीय अन्तरण सम्बन्धी सहायता हेतु भारतीय रिर्जव बैंक ने 1 जुलाई 2015 को कार्यरत रहनेे का निर्णय लिया है। सामान्यतः प्रत्येक 01 जुलाई 2015 को अपने वार्षिक लेखा खातों के समापन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक जन सामान्य के वित्तीय अन्तरण हेतु बन्द रहता है, उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष जुलाई से जून तक होता है।
1 RTGS/NEFT धन/कोष अन्तरण, प्रतिभूतियो का निपटान जैसी सेवाएं 11:00 पूर्वाहन के पश्चात उपलब्ध रहेगी।
2 कोष तथा धन प्रतिभूतियो का निपटान सभी प्रकार के अन्तरण हेतु T+0 के आधार पर 11:00 पूर्वाहन के पश्चात लागू होगा।
3 सभी अवशेष-बकाया अन्तरण का निपटान रिर्जव बैंक की LAF/MSF के अन्र्तगत 11:00 पूर्वाहन के पश्चात् क्रियान्वित होगा।
4 प्रातःकालीन LAF window 11:30 पूर्वाहन से 12:30 अपराहन के मध्य संचालित होगी।