लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खाॅ ने मदरसा टीचर्स संघो के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया है कि जो मदरसे ग्राण्ट-इन-ऐड की सूची में शामिल होने से रह गये हैं उनको भी एक महीने के अन्दर जांच कराकर सूची में शामिल कर लिया जायेगा। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से आग्रह किया वे मदरसा परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर होने वाली नकल को रोकने की पूरी कोशिश करें। इस तरह की बदउनवानी से मदरसा शिक्षा प्रणाली की साख पर बुरा असर पड़ता है।
श्री आजम खाॅं आज यहाॅ विधान भवन में मदरसा टीचर्स संघो के प्रतिनिधि मण्डल से खुशगवार महौल में बात कर रहे थे । प्रतिनिधि मण्डल ने मदरसों की विभिन्न समस्याओं से श्री आजम खाॅ को अवगत कराने लिये उनसे मुलाकात की थी।
इस प्रतिनिधि मण्डल में आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री, टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया, उ0प्र0 के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री गैर-अनुदानित टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया, उ0प्र0 के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी समिति मदारिसे अरबिया के अध्यक्ष व महा-सचिव शामिल थे।
इस अवसर पर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण श्री एस0पी0सिंह व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।