देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री मुनगंटीवार ने उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में लगभग 71 प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलायी जा रही हैं। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री मुनगंटीवार को पुस्तक ‘‘सदा सफल हनुमान’’ एवं शाॅल देकर सम्मानित किया।