लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित नया सवेरा नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर पंचायत दरियाबाद, बाराबंकी को 02 करोड़ 47 लाख 87 हजार रुपये द्वितीय किश्त ब्याज रहित ऋण के रूप में धनराशि स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग द्वारा इस सिलसिले में जारी शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत दरियाबाद, बाराबंकी को 02,47,87000 रुपये धनराशि स्वीकृत की है। इस स्वीकृत धनराशि से इस नगर पंचायत द्वारा नया सवेरा नगर विकास योजना से संबंधित कार्य कराये जायेंगे।