15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सनदी लेखा अधिकारी संस्थान की मध्य क्षेत्र की क्षेत्रीय परिषद की देहरादून शाखा द्वारा स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनायी गई।

उत्तराखंड
देहरादून: Institute of Chartered Accountants of India  (आई.सी.ए.आई.) भवन परिसर, 15 सुभाष रोड़, में Institute of Chartered Accountants of India  (सनदी लेखा अधिकारी संस्थान) की मध्य क्षेत्र की क्षेत्रीय परिषद की देहरादून शाखा द्वारा स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनायी गई।

वर्षंगांठ के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह थे, लेकिन उनके परिवार में किसी सदस्य की आकस्मिक निधन होने के कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाये। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विधायक गणेश जोशी व आई.सीए.आई. देहरादून शाखा अध्यक्ष सी.ए. नवीन कुमार गुप्ता, सचिव सी.ए. परिमल पटेट, कोषाध्यक्ष एवं शाखा उपाध्यक्ष सी.ए.श्री संजीव गोयल द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
इस अवसर पर शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री गणेश जोशी ने कहा कि आई.सी.ए.आई. भारतीय अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना योगदान रे रही है।
इस अवसर पर शाखा में महेश चन्द्र अस्पताल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गाय। जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मात्रा में रक्त एकत्रित करना है, ताकि  समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतयः निर्वहन कर सके। आज के रक्तदान शिविर में लगभग 124 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। लगभग 124 सदस्यों द्वारा रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया गया था, लेकिन 60 सदस्यों के रक्तदान हेतु अर्ह नही पाये गये। इस शिविर में देहरादून शाखा के सभी सी.ए. सदस्य एवं अभ्यर्थियों द्वारा मिलकर रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध सी.ए.सदस्यों को सम्मानित किया तथा सी.ए. पाठ्यक्रम के तहत अध्ययनरत मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया। सी.ए. छात्रों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
आई.सी.ए.आई. का मुख्यालय नई दिल्ली एवं पांच क्षेत्रीय कार्यालय क्रमशः मुम्बई, चेन्नई, कानपुर, कोलकत्ता एवं नई दिल्ली में स्थित है एवं देशभर में 150 शाखायें है। इसके अतिरिक्त विदेशों में भी 18 चैप्टर एवं दुबई में भी कार्यालय स्थित है। संस्थान में लगभग 2,42,500 सदस्य एवं 8.75 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत है।
(सी.ए.दिवस) देशभर में संस्था की वर्षगांठ के तौर पर हर साल मनाई जाती है। इस अवसर पर देहरादून शाखा के अध्यक्ष सी.ए.श्री नवीन कुमार गुप्ता, सचिव सी.ए.श्री परिमल पटेट, कोषाध्यक्ष एवं शाखा उपाध्यक्ष सी.ए.श्री संजीव गोयल, मुख्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य सी.ए.श्री संजय गुप्ता, सी.ए.श्री अंकुर गुप्ता, सी.ए.श्री माहेश्वरी, सी.ए.श्री अजय खटक,सी.ए. श्री प्रवीन गोयल एवं सभी सी.ए.सदस्य उपस्थित थे।
Institute of Chartered Accountants of India (आई.सी.ए.आई.) के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की फोटोग्राफस।
1. कार्यक्रम का ध्वजारोहण कर शुभारंभ करते हुए।
2. कार्यक्रम के अवसर पर मंचासीन विधायक श्री गणेश जोशी, शाखा अध्यक्ष सी.ए. नवीन कुमार गुप्ता
3. वर्षगांठ के अवसर रक्तदान शिविर के उदघाटन अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी
4. रक्तदान करते हुए संस्थान के सदस्यगण एवं छात्र।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More