शाहजहाँपुर: जिले में 5 साल की बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर कोतवाली प्रभारी अशोक पाल सिंह ने आज बताया कि कोतवाली अंतर्गत मौजमपुर गांव में रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची को 3 माह से हालत खराब होने पर गांव के ही चिकित्सकों से इलाज कराया. जब बच्चे की हालत ज्यादा खराब हो गई तो 10 फरवरी को बच्ची को जिला अस्पताल में दिखाया गया. जहां उसके गुप्तांग में गंभीर चोट एवं संक्रमण था. डॉक्टर ने जब उसे डांट कर पूछा तो उसने घटना बता दी .
सिंह ने बताया कि आरोपी युवक विपिन वर्मा ने 3 माह पूर्व बच्ची के साथ एक बाग में ले जाकर बलात्कार किया था. इसके बाद भी उसने कई बार बच्ची से बलात्कार किया और बच्ची को भयभीत कर दिया कि अपने घर पर किसी को यह बात ना बताएं जब बच्चे के माता-पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने आरोपी के घर जाकर शिकायत की जिस पर वह मारने पीटने पर उतारू हो गए lउन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी विपिन को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . (khaskhabar)