आर्सेनल के स्टार मिडफील्डर हेनरिख मखितार्यन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के फैसले को सही बताया है। साथ ही इसके पीछे की असली वजह भी उन्होंने जगजाहिर किया है। हेनरिख मखितार्यन ने अपने बयान में कहा है कि आर्सेन वेंगर के लिए वह रेड डेविल्स छोड़ने के लिए तैयार थे।
गौरतलब है कि जनवरी ट्रांसफर विंडो में एलेक्सिस सांचेज की स्वैप डील में मखितार्यन आर्सेनल आए हैं। इसके अलावा पियरे-एमेरिक औबामेयांग को भी एमिरेट्स ने 56 मिलियन पौंड की बड़ी रकम में खरीदा। औबामेयांग और हेनरिख मखितार्यन इससे पहले भी बोरुशिया डॉर्टमुंड में एक साथ खेल चुके हैं। ये दोनों इस जर्मन क्लब में साल 2013 से 2016 तक रहे थे। इस दौरान औबामेयांग और मखितार्यन ने साथ मिलकर 121 गोल और 80 असिस्ट्स दिए थे।
Henrikh Mkhitaryan reveals Arsenal boss Arsene Wenger is 'friendlier' than Jose Mourinho: 'He was hard' https://t.co/Jgsig5b4nP pic.twitter.com/OCV8nyHYSy
— MailOnline Sport (@MailSport) February 10, 2018
ESPN ब्राज़ील से बात करते हुए मखितार्यन ने कहा, “बेशक, कभी-कभी आपको तरोताजा होने की जरुरत होती है। मुझे लगता है कि आर्सेनल आने के लिए यह एक अच्छा समय था। मैनचेस्टर यूनाइटेड में कुछ चीजें मेरे मुताबिक काम नहीं कर रही थी। ये एक नई शुरुआत करने का सही वक्त था। मैंने अपने पिछले दो मैनेजर यर्गन क्लौप्प और होज़े मोरिन्हो ने काफी कुछ सीखा है और आर्सेन वेंगर से भी सीखना चाहता हूं।”