लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु संकर बीजों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु 07 जुलाई तक अपना पंजीकरण किसान सेवा केन्द्रों पर कराने के निर्देश दिए हैं।जनपद के उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारियों को इस योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा किसानों को पंजीकरण कराने के विषय में जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए गए है।
प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकृत किसानों को संकर बीजों, मक्का, ज्वार तथा बाजरा के वितरण की तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों को वितरित किए गए संकर बीजों पर किसानों को देय अनुदान उनके बैंक खातों में सीधे भेजने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना के अंतर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में अनुदान राशि स्थानान्तरित कर दी जाएगी।