लखनऊ: प्रदेश सरकार 03 दिसम्बर को ‘विश्व विकलांग दिवस’ के अवसर पर विकलांगजन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/स्वैच्छिक संगठनों, संस्थाओं तथा सेवायोजकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्ेवबपंसरनेजपबण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
निदेशक, विकलांग जन विकास श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियांे/संस्थाआंे को प्रत्येक वर्ष ‘विश्व विकलांग दिवस’ के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। जिसमें -स्वतः रोजगाररत दक्ष विकलांग व्यक्ति/कर्मचारी को, उत्कृष्ट विकलांग कर्मचारियों को, उत्कृष्ट सेवायोजक एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी को, व्यक्ति विशेष हेतु, उत्कृष्ट संस्था हेतु, उत्कृष्ट रोल माॅडल हेतु, विकलांगों के लिए बाधा रहित वातावरण के निर्माण के लिए, विकलांगजन के पुनर्वासन के क्षेत्र में कार्य के लिए उत्कृष्ट जनपद को, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी हेतु, उत्कृष्ट चैेनेलाइजिंग एजेसी हेतु, असाधारण सृजनात्मक कार्यों हेतु, उत्कृष्ट ब्रेलप्रेस हेतु तथा उत्कृष्ट एसेसबल वेबसाइट को पुरस्कार देना शामिल है।
निदेशक ने समस्त जिला विकलांग कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों हेतु आवेदन पत्र प्रेषित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा प्राप्त आवेदन पत्रों को अभ्यर्थी/संस्थाओं के विवरण के साथ संबंधित जिलाधिकारी की संस्तुति सहित आवेदन को 15 जुलाई 2015 तक विकलांगजन निदेशालय को प्रेषित किया जाय ताकि निर्धारित समय में शासन को अवगत कराया जा सके।