लखनऊ: राज्य सरकार द्वारा मध्यान्ह् भोजन योजना के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ श्रम विभाग में कार्यरत श्रमिकों को स्वैच्छिक संस्था अक्षयपात्र फाउण्डेशन द्वारा भोजन उपलब्ध कराने हेतु सशर्त अनापत्ति प्रदान की गई है। सचिव बेसिक शिक्षा श्री हीरालाल गुप्ता ने श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के दौरान स्कूली बच्चों को मध्यान्ह् भोजन में किसी प्रकार के व्यवधान न आने देने की हिदायत दी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के समुचित अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी, लखनऊ, बेसिक शिक्षा निदेशक, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ मण्डल , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ एवं प्रबन्धक, स्वैच्छिक संस्था अक्षयपात्र फाउण्डेशन, इण्डस्ट्रियल एरिया अमौसी को सूचित कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा सचिव श्री हीरालाल गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में स्वैच्छिक संस्था अक्षयपात्र फाउण्डेशन से एम0ओ0यू0/अनुबन्ध की शर्तो आदि का निर्धारण श्रम विभाग द्वारा अपने स्तर से किया जायेगा।