मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया है. रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार रात 11:30 बजे के आसपास हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई. घटना के वक्त उनके साथ पति बोनी कपूर, बेटी खुशी मौजूद थीं. इस वक्त उनका परिवार मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने दुबई गया हुआ है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक श्रीदेवी का पैर बाथरूम में फिसल गया था. जहां वो बेहोश हो कर गिर गईं थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां जाकर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और इसी वजह से उनकी मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से दोपहर 2 बजे के बाद मुंबई पहुंचेगा. एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को कार्गो या प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा.
श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म जूली में बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. एडल्ट रोल के तौर पर 1976 में उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की मूंडरू मूड़ीचू थी. भारत सरकार की ओर से उन्हें 2013 में पद्मश्री दिया गया था.
श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल के अलावा कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी बड़े पैमाने पर काम किया था. 1997 में जुदाई फिल्म के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था. इससे पहले 1996 में उन्होंने बोनी कपूर से शादी की थी.
साल 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश उन्होंने दोबारा वापसी की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई मॉम थी. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली हैं. जाह्नवी घटना के वक़्त शूटिंग के चलते मुम्बई में ही थीं. श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.