लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री एवं राजधानी के सांसद राजनाथ सिंह ने सरोजनीनगर के बेती गांव को गोद लेने के बाद अब बख्शी का तालाब (बीकेटी) विकास खंड के दुर्जनपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। इस योजना के तहत चयनित गांव में सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण, विकास, बुनियादी सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा और सुशासन जैसे आठ प्रकार के बिंदुओं पर विभिन्न विभागों से समन्वय से जिले स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जानी है। समन्वय स्थापित करने के लिए सीडीओ प्रशांत शर्मा द्वारा बीडीओ को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
बीकेटी विकास खंड के दुर्जनपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तीसरे चरण के लिए चयनित किया गया है। इस गांव को राजधानी के सांसद एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा चुना गया है। योजना के तहत चयनित गांव में बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जाएगा। यह कार्य खंड विकास अधिकारी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे तथा बेसलाइन सर्वे से संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन कराएंगे। इसके लिए सीडीओ ने बीकेटी के खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता को 20 फरवरी को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि सर्वे का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।