श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में सोमवार को अपने तरह की अनोखी घटना घटी। पुलवामा जिले में महिला के वेशभूषा में आए आतंकवादी ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर ग्रेनेड से हमला किया लेकिन वह खुद ही इसकी चपेट में आ गया और मारा गया। हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गया है। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस दौरान कॉन्स्टेबल मेहराजुद्दीन घायल हो गए। इसी दौरान आतंकवादी भागने लगे और एक आतंकी मुश्ताक अहमद चोपन ग्रेनेड हमले की चपेट में आ गया। महिला के कपड़े पहने आतंकवादी मुश्ताक अहमद की हमले में मौत हो गई।
आतंकियों को भगाने के लिए किया हमला
वहीं, कश्मीर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.पी) एस.पी. पानी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हिरासत में आतंकियों को भगाने के लिए किसी ने ग्रेनेड फेंका। हालांकि, विस्फोट में आतंकी मारा गया और पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
पंजाब केसरी