देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत राजपुर रोड स्थित एक स्थानीय होटल में अधिवक्ता समाज द्वारा ’’एक संवाद माननीय मुख्यमंत्री के साथ’’ आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आम आदमी को त्वरित न्याय सुलभ कराने में अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में अपने कार्यों के सम्पादन में आवश्यक सहयोग के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये स्थानीय निकाय चुनाव की समाप्ति के पश्चात् संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनमोहन कण्डवाल, अधिवक्ता श्री आर.के.गुप्ता, श्री राजीव शर्मा सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।