भरतपुर: कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सेह में सिलेंडर में आग लगने से तीन व्यक्ति झुलस गए। उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर आग से झुलसे पति-पत्नी को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक महिला का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार कुम्हेर थाना के गांव सेह निवासी गजना घर में खाना बना रही थी। उसका पति वहीं खाना खा रहा था। अचानक गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई। इससे गजना के कपड़ों में आग लग गई। इस दौरान कमरे में रखी मिट्टी के तेल की बोतल ने भी आग पकड़ ली। गजना को बचाने के चक्कर में उसके पति बसंत के कपड़ों में भी आग लग गई। दोनों की चीख-पुकार सुन घर के दूसरे कमरे में बैठी बसंत के छोटे भाई की पत्नी धर्मवती वहां पंहुची और दोनों को आग में झुलसा देख उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी झुलस गई। तीनों की चीख-पुकार सुन आसपास के सभी लोग वहां आ गए और आग पर काबू पाया। इस पर स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गजना तथा बसंत की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। वहीं धर्मवती को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। वहां उसका इलाज जारी है। (khaskhabar)