श्रीमाता वैष्णों देवी श्राइन में प्राकृतिक गुफा के बाहर बहुत जल्द सोने (स्वर्ण) का दरवाजा लगने जा रहा है। इस सोने के दरवाजे पर काम 3 महीने पहले शुरू हुआ था और यह अब पूरा होने के अंतिम चरण में है। वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने बताया यह गेट स्थायी रूप से लगाया जाएगा।
Simrandeep Singh, CEO of Shrine Board: The gate will have goddess Lakshmi on one side & prayers carved on the other. The upper portion will have goddess Durga, lord Ganesh, lord Hanuman & others. Base of the gate will be of silver, there's gold plating on silver. #JammuAndKashmir https://t.co/Fox0Pgp9ow pic.twitter.com/28OgQqzYDq
— ANI (@ANI) September 22, 2019
हालंकि सिमरनदीप सिंह ने बताया इस नवरात्री तक इस गेट का काम पूरा नहीं हो पायेगा। इसके आलावा श्राइन बोर्ड में एक और परियोजना है जिसके अंतर्गत मंदिर परिसर में चारो ओर 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। जिसका मास्टर कंट्रोल रूम कटरा में होगा। जिसकी संयुक्त रूप से पुलिस, सीआरपीएफ, धर्मस्थल बोर्ड निगरानी करेगा। यह प्रोजेक्ट साल के अंत तक पूरा हो जायेगा।
आपको बता दें इस वर्ष श्रीमाता वैष्णो देवी तीर्थस्थल को देश के सर्वश्रेष्ठ साफ सुथले स्थल के रूप में चुना गया है। जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा जारी इस रैंकिंग में वैष्णों देवी को पहले स्थान पर रखा गया है।