लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग के अन्तर्गत कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा हर साल जून से शुरू होकर माह सितम्बर तक पूरी की जाती है। इस यात्रा को पूरा करने वाले उ0प्र0 के मूल निवासियों को धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट- www.updharmarthkarya.in पर आॅनलाइन आवेदन किये जाने के पश्चात् 01 लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। इस प्रयोजन के लिए राज्य सरकार ने 08 करोड़ रूपये की धनराशि की व्यवस्था की है। यह जानकारी धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।