देहरादून: अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के एक भाग में हार्ट सेंटर की सेवाएं प्रारम्भ की जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाओं सहित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी
जबकि इसमें हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव उपलब्ध करवाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट,नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव ने अल्मोड़ा में हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार ओटी विकसित कर दे और साथ ही कुछ चिकित्सक व अन्य सहायक उपलब्ध करवा दे। इन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जब तक प्रशिक्षण चलेगा उस अवधि में डा.यादव द्वारा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। तय किया गया कि एक अलग से सोसायटी बनाकर यह कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में चिकित्सा का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी विकसित है परंतु डाक्टरों के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। यदि अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान भी अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आते हैं तो राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इन संस्थानों के साथ साझेदारी में काम करने को तत्पर है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य भूपिंदर कौर औलख सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।