कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की अमरौधा चौकी में तैनात एक सिपाही के लिए पत्थर का छोटा टुकड़ा मौत बन गया। कालपी स्थत यमुना नदी के पुल की सीमा पर वह लॉकडाउन में लगे बैरियर पर निगरानी कर रहा था। इस बीच गुजरे ट्रक के टायर में दबकर उछली गिट्टी सीधे उनके सिर में जा लगी और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद भोगनीपुर पुलिस थाने का फोर्स पहुंच गया है और घर वालों को हादसे की जानकारी दी गई है।
इलाहाबाद निवासी राजनंदन सिंह की वर्ष 2018 में पुलिस महकमे में भर्ती हुई थी। इस समय भोगनीपुर कोतवाली की अमरौधा चौकी में उनकी तैनाती थी। जालौन-कानपुर देहात सीमा पर यमुना पुल पर बैरियर में चौबीस घंटे शिफ्ट में पुलिस बल तैनात रहता है। शनिवार की रात सिपाही राजनंदन सिंह की पुल के बैरियर पर तैनाती थी। बताया जा रहा है कि रात में गुजरे एक ट्रक के टायर में दबकर गिट्टी उछली और गोली की तेजी से सीधे सिपाही के माथे पर आ लगी। गिट्टी लगते ही उनका सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
सह कर्मी ने कोतवाली में सूचना दी और मौके पर आए पुलिस कर्मी आनन फानन पुखरायां सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया, रविवार सुबह सिपाही की मौत हो गई। कानपुर देहात एसपी अनुराग वत्स ने घटना की जानकारी ली है, वहीं सिपाही के घर वालों को भी हादसे की सूचना दी गई है। Source जागरण