नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 3 सितम्बर 2016 को राष्ट्रपति भवन में ओणम के अवसर पर आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम-कैराली में भाग लेंगे। केरल सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केरल के संगीत और नृत्य रूपों जैसे वाड्यम, मोहिनीअट्टम और कथकली के साथ ही ओणम त्योहार और राज्य की विरासत से जुड़ा एक विशेष शो भी दिखाया जाएगा जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक रूपों जैसे ओपना, मयूरा नृथम, थेय्यम, कलारी, केरल नटनम, थिरूवथीरा और मारगम काली को प्रस्तुत किया जायेगा।
उप-राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी, केरल के राज्यपाल श्री जस्टिस पी सदाशिवम, केरल के मुख्यमंत्री श्री पी विजयन सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
केरल के लोग इस साल 13 और 14 सितंबर को ओणम मनाएंगे।