लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी युवजन सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की संघी सरकार बुनियादी रूप से ढ़aपोरसंघी सरकार है जिसकी युवा विरोधी आर्थिक नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। केन्द्र सरकार की नोटबंदी के तौर-तरीके पर सवालिया निशान लगाते हुए श्री शिवपाल सिंह ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जहां के नागरिकों को अपने ही पैसे के लिए लम्बी पंक्ति में खड़ा होना पड़ता है। युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर से बड़े पैमाने पर वंचित करने वाली केन्द्र की सरकार को उखाड़ने में केवल नेताजी मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी ही समर्थ है। उन्होंने बतलाया कि जब वे युवजन सभा के सदस्य थे तो समाजवादी कार्यक्रमों एवं विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए लम्बी पदयात्रायें करते थे। सुविधाओं के अभाव के बावजूद मेहनत के बल पर सभाओं को सफल बनाते थे। समाजवाद का रास्ता कठिन है लेकिन देश व प्रदेश की बेहतरी सिर्फ समाजवाद से सम्भव है। बारा रबील अव्वल के उपलक्ष्य में शुभकामना व्यक्त करते हुए शिवपाल ने कहा कि महान दिन महान संकल्प लेने के शुभ अवसर होते हंै। साम्प्रदायिकता और विभाजनकारी सोच को ध्वस्त किए बिना समाज को बेहतर नहीं बनाया जा सकता।
श्री शिवपाल ने बताया कि 1948 में पंडित नेहरू लोहिया को विदेश मंत्री और जेपी को गृहमंत्री बनाना चाहते थे किन्तु दोनो ने मंत्री पद की बजाय संगठन व सिद्धान्त के प्राथमिकता दी। नेताजी के जीवन दर्शन पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। मोदी ढाई साल में चीन से ढ़ाई इंच भी जमीन वापस नही ला सके। युवा अच्छे दिन का नारा देकर बुरे दिन दिखाने वाली केन्द्र सरकार को उत्तर उत्तर प्रदेश विधान सभा में हराकर देगा। समाजवादी युवजन सभा पढ़े लिखे युवाओं को राजनीतिक मंच प्रदान करेगी।
बैठक को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ समाजवादी नेता व सदस्य विधान परिषद डा0 अशोक बाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र, प्रदेश सचिव राजेश यादव समते कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘‘आशू’’ व संचालन उपाध्यक्ष सय्यद मसूद उल हसन ने किया। बैठक में शमीम अहमद, नितिन कोहली, भूपेन्द्र यादव, अशीष चैबे, आसिफ जमा खान, एन.पी. जयसवाल समेत कई युवा नेताओं ने भी अपने विचार रखे।