25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

’अब तक कुल 11,41,750 छात्र, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आरोग्य सेतु ऐप किया डाउनलोड’

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान ऑनलाइन टीचिंग तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी एवं छात्रों की काउंसिलिंग की दिशा में निरंतर कार्य रहे हैं। छात्रों के बाधा रहित अध्ययन के लिए उन्हें ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से होती रहे। प्रदेश में अब तक शिक्षकों द्वारा 93,652 ईदृ कंटेंट तैयार कर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं जिनको 6,80,005 विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किया गया। प्रदेश के 12,159 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास टाइम टेबल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया, जिसके अंतर्गत कुल 2,65,442 ऑनलाइन संचालित कक्षाओं में प्रतिदिन औसतन 1,68,223 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, श्रीमती मोनिका यश गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण हेतु सुरक्षा उपाय के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। 20 अप्रैल, 2020 तक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालयों के स्तर से सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से 1,10,094 अपीलें की जा चुकी हैं। निःसन्देह इन अपीलों से छात्रों एवं सामान्य जन को कोविड-19 से सुरक्षा की जानकारी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार ‘आरोग्य सेतु‘ मोबाइल ऐप के प्रति जागरूक करते हुए 23 अप्रैल, 2020 को 48,221 ऐप डाउनलोड किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 11,41,750 छात्र, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ चुकें हैं।
प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों ने भी इस दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है तथा कोविड़-19 से छात्रध्छात्राओं को सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी देने के लिए मीडिया तन्त्र का उपयोग करते हुए 23 अप्रैल, 2020 तक 1,26,524 अपीलें की गयी। इसी प्रकार विश्वविद्यालय स्तर से लगभग 1,94,696 विद्यार्थियों, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी को ‘आरोग्य सेतु‘ मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया गया है। कोविड़-19 से छात्र-छात्राओं के बचाव हेतु प्रेरित करने के लिए प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय एवं समस्त महाविद्यालय अपने स्तर से निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने ‘आरोग्य सेतु‘ ऐप के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयां को पत्र जारी कर अधिक से अधिक ‘आरोग्य सेतु‘ ऐप डाउनलोड़ कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए काउन्सिलिंग सेल का गठन किया गया है। इसी क्रम में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति, प्रो0 अनिल शुक्ल ने कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में लगभग 6 लाख विद्यार्थियों से वॉलिंटियर की भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया है। बुन्देलखण्ड़ महाविद्यालय, झांसी के प्राचार्य ने महाविद्यालय के कैडेट्स को कोरोना बचाव के तहत लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More