20.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में कुल 14,40,61,892 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

उत्तर प्रदेश

 लखनऊ: प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में इस बार 80 लोक सभा  निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 14,40,61,892 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 7,79,41,577 पुरूष मतदाता, 6,61,11,941 महिला मतदाता तथा 8,374 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के लिये कुल 91,709 मतदान केन्द्र तथा 1,63,331 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुये आज यहाॅ बताया कि प्रथम चरण के 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान में कुल 1,50,65,682 मतदाता हैं, जिसमें 82,24,835 पुरूष, 68,39,833 महिला तथा 1,014 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 6,716 मतदान केन्द्र तथा 16,518 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

द्वितीय चरण के 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान में कुल 1,40,76,635 मतदाता हैं, जिसमें 75,83,431 पुरूष मतदाता, 64,92,326 महिला मतदाता तथा 8,78 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 8,751 मतदान केन्द्र तथा 16,162 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के 10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र  में होने वाले मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 1,76,50,397 है, जिसमें 95,56,471 पुरूष मतदाता, 80,92,943 महिला मतदाता तथा 9,83 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 12,128 मतदान केन्द्र तथा 20,116 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि चैथे चरण के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,38,88,367 है, जिसमें 1,29,75,125 पुरूष मतदाता, 1,09,12,012 महिला मतदाता तथा 1,230 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 17,011 मतदान केन्द्र तथा 27,513 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पाॅचवें चरण के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,47,09,515 है, जिसमें 1,32,59,311 पुरूष मतदाता, 1,14,48,883 महिला मतदाता तथा 1,321 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि छठें चरण के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र  के मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 2,53,99,955 है, जिसमें 1,36,96,126 पुरूष मतदाता, 1,17,02,297 महिला मतदाता तथा 1,532 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 16,998 मतदान केन्द्र तथा 29,076 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह  सातवें एवं अन्तिम चरण के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 2,32,71,314 है, जिसमें 1,26,46,278 पुरूष मतदाता, 1,06,23,647 महिला मतदाता तथा 1416 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिये कुल 13,979 मतदान केन्द्र तथा 25,874 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More