18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एक अनोखी यात्रा-वृतांत श्रृंखला ‘रग-रग में गंगा’ की दूरदर्शन पर शुरूआत

देश-विदेश

नई दिल्ली: जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, सड़क यातायात एवं राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री श्री  नीतिन गडकरी और सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कर्नल राजवर्धन राठौड़ (से.नि.) ने आज दूरदर्शन के यात्रा-वृतांत कार्यक्रम ‘रग-रग में गंगा’ तथा क्विज-शो ‘मेरी गंगा’ का शुभारंभ किया।

      यात्रा-वृतांत श्रृंखला ‘रग-रग में गंगा’ को दूरदर्शन ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन (एनएमसीजे) के सहयोग से बनाया है। इस धारावाहिक में 21 कडि़यां हैं, जो गोमुख से गंगा सागर तक गंगा नदी की यात्रा दिखाते हैं। इस धारावाहिक को बनाने में ड्रोन कैमरा और एचडी फॉरमेट में गो-प्रो कैमरा जैसी उन्‍नत तकनीकियों का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके एंकर सुपरिचित अभिनेता राजीव खंडेलवाल हैं और इसे 2 फरवरी, 2019 से दिखाया जाएगा। इसका प्रसारण डीडी नेशनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे होगा। धारावाहिक में गंगा के संरक्षण की आवश्‍यकता का संदेश दिया गया है और इसमें गंगा को स्‍वच्‍छ  करने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी भी दी गई है। इसे अनोखे और दिलचस्‍प तरीके से तैयार किया गया है।

      क्विज-शो ‘मेरी गंगा’ को भी दूरदर्शन ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के सहयोग से तैयार किया है। इसके तहत देशभर के स्‍कूली बच्‍चों को शामिल किया गया है, ताकि उनमें गंगा को स्‍वच्‍छ रखने के प्रति दिलचस्‍पी और जागरुकता पैदा हो तथा वे इस उद्देश्‍य के प्रति जुड़ाव महसूस करें।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image0020ITR.jpg

      इस अवसर पर श्री नीतिन गडकरी ने गंगा के प्रवाह को ‘शुद्ध’, ‘अविरल’ और ‘निर्मल’  बनाने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्‍होंने तरल और ठोस कचड़ा प्रबंधन परियोजनाओं का उदारहण दिया और कहा कि गंगा को स्‍वच्‍छ रखने के प्रयासों में कचड़े से संपदा के सिद्धांत का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। उन्‍होंने इन प्रयासों के जरिये पर्यटन और रोजगार सृजन के विकास पर होने वाले असर का भी हवाला दिया।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image003Z1F1.jpg

      शो के अभिनव और दिलचस्‍प फॉरमेट की प्रशंसा करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि गंगा को साफ करने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए और लोगों को सरकार के प्रयासों के बारे में मालूम होना चाहिए। यह शो इसकी जानकारी प्रदान करता है। उन्‍होंने दैनिक जीवन में स्‍वच्‍छता के प्रति लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए सरकार की कोशिशों का भी जिक्र किया।

      दूरदर्शन की महानिदेशक सुश्री सुप्रिया साहू ने बताया कि ड्रोन कैमरा और एचडी फॉरमेट में गो-प्रो कैमरा जैसी उन्‍नत तकनीकियों का इस्‍तेमाल किया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रयास किया जाएगा कि शो को क्षेत्रीय भाषाओं में भी रूपांतरित किया जाए, ताकि देशभर के लोग उसका लाभ उठा सकें।

      इस अवसर पर सांसद श्री मनोज तिवारी; जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण  सचिव श्री यू.पी.सिंह; सूचना व प्रसारण सचिव श्री अमित खरे; एनएमसीजे के महानिदेशक श्री आर.आर.मिश्रा; प्रसार भारती के सीईओ श्री शशि शेखर वेमपति; सदस्‍य (वित्‍त), प्रसार भारती श्री राजीव सिंह; आकाशवाणी के महानिदेशक श्री एफ.शहरयार; एनएसडी-एआईआर की महानिदेशक सुश्री इरा जोशी; डीडी न्‍यूज के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल और अन्‍य विशिष्‍टजन उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More