देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेले तथा युवा कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत माउण्टेनबाइकिंग रैली के सफल आयोजन के बाद अब साहसिक पर्यटन की अन्य विधा ट्रैकिंग के क्षेत्र मे आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि नैसर्गिंक सौन्दर्य से परिपूर्ण उत्तराखण्ड में ट्रैकिंग के संवर्धन तथा राज्य में ट्रैकिंग को पर्यटन उत्पाद के रूप में विकसित करने की अपार सम्भावनायें विद्यमान हैं।
यह आयोजन दयारा बुग्याल को पर्यटन के विश्व मानचित्र में लाने का प्रयास है। यह आयोजन दिनांक 13 जून से 12 जुलाई, 2015 तक चलेगा। इस एक माह के ट्रैकिंग अभियान हरिद्वार से होकर दयारा बुग्याल के आश्चर्य चकित कर देने वाले विलक्षण स्थानों तक होगा, जो कि ट्रैकर्स के लिये रोमांचक एवं सुखद अनुभव होगा।
पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाले इस आयोजन के अन्तर्गत छः दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा की जायेगी। 28 वर्ग कि0मी0 में फेले हुए इस बुग्याल में बांझ, बुरांश, चीड़ देवदार के घने जंगलों से गुजरते हुये दयारा से गंगोत्री रेंज में पड़ने वाले श्रीकंठपीकगंगोत्री 123, जोगन, द्रोपदी का डांडा आदि चोटियों के नयनाभिराम दृश्यों का अवलोकन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रतिभागी हरिद्वार से उत्तराकाशी 233 कि0मी0 की यात्रा करेंगे। रात्रि विश्राम बारसू/रैथल में होगा। दूसरे दिन दयारा के ट्रैक तथा दयारा में रात्रि विश्राम तीसरे दिन प्रतिभागी 4 कि0मी0 की यात्रा सियारीबुग्याल तक करेंगे तथा रात्रि विश्राम हेतु(4 कि0मी0) दयाराबुग्यालशिविर लौटेंगे। चैथे दिन 5 कि0मी0 का सफर बकरियाटाॅप तक का होगा। पांचवे दिन रैथल/बारसू तक ट्रैक किया जायेगा तथा ट्रैकर्स रात्रि विश्राम रैथल/बारसू में करेंगे। छठे दिन प्रतिभागी हरिद्वार लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे।
इसी सन्दर्भ मे पर्यटन सचिव डाॅ0 उमाकांन्त पंवार द्वारा अगवत कराया गया कि दयाराबुग्याल ट्रैक को विश्व विख्यात करने तथा विशेष रूप से युवाओं को इस अविस्मरणीय यात्रा में प्रतिभाग करने हेतु देश विदेश से आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि दयाराबुग्याल की प्राकृतिक छठा एवं सौन्दर्य, पर्यटकों को अभिभूत कर देगी। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढावा मिलेगा।