14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मतदाता पहचानपत्र नंबर से जुड़ेगा आधार नंबर

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारत निर्वाचन आयोग आधार नंबर को मतदाता पहचानपत्र नंबर से जोड़ेगा। इसके लिए शुक्रवार को लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक राष्ट्रीय मतदाता सूची परिशोधन और प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत की गई। बैठक में लोगों को लिंकअप प्रोसेस के लिए जागरूक करने की रणनीति बनाई गई।

भारत निर्वाचन आयोग की ये कवायद वोटर लिस्ट के परफेक्शन को लेकर हैं। आधार में ली गई सूचनाओं को आयोग मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए आजमा रहा है। विशेष सचिव, निर्वाचन आरके पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए आयोग लोगों को जागरूक करेगा। अलग-अलग आयोजनों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

आयोग इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी दे रहा है। अपने आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र नंबर से ऑनलाइन लिंक करने के लिए nsvp.in  ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर national voters service portal पर जाएं और फीड योर आधार नंबर ऑप्शन चुनें। अपना नाम, आधार नंबर, मतदाता पहचान पत्र नंबर, अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें। आयोग ने इसके लिए एसएमएस की सुविधा भी दी है।

मोबाइल से एसएमएस द्वारा अपने आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें ECILINK (स्पेस दें) मतदाता पहचानपत्र नंबर टाइप करें (स्पेस दें) आधार नंबर टाइप करें और 51969 पर भेज दें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More