आम आदमी को आज फिर बड़ी राहत मिली है. सप्ताह की शुरुआत पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के साथ हुई. लगातार दूसरे दिन सोमवार 23 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को भी इनके दामों में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि कीमतों में मामूली कटौती ही की गई है.
बता दें कि सबसे ज्यादा कटौती चेन्नई में की गई है जहां पेट्रोल में 09 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में मात्र 07 पैसे की कमी की गई. वहीं डीजल की कीमतों में 09 पैसे की कमी की गई. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 76.30 और डीजल 67.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
नई दर लागू होने के बाद सोमवार को कोलकाता में पेट्रोल 79.15 रुपये जबकि डीजल 70.56 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 83.75 रुपये जबकि डीजल 72.07 रुपये और चेन्नै में पेट्रोल 79.25 रुपये जबकि डीजल 71.70 रुपये रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहे हैं.
इससे पहले रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 76.37 रुपये, 79.20 रुपये, 83.82 रुपये और 79.33 जबकि डीजल क्रमशः 67.98 रुपये, 70.63 रुपये, 72.17 रुपये और 71.79 रुपये प्रति लीटर थीं.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बीते पांच दिनों से तेजी नहीं देखी गई. इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बड़ी हलचल नहीं होना है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर चल रही हैं, इस कारण भारतीय कंपनियों को भी तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त रुपए खर्च नहीं करने पड़ रहे हैं.