देहरादून: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी ने एनईईटी 2021 के अपने असाधारण परिणामों का जश्न मनाने और प्रदर्शन करने के लिए आज एक रोड शो का आयोजन किया, जिसमें आकाश के 3 छात्रों ने 720@720 के साथ एआईआर 1 हासिल किया है। रोड शो में देहरादून सिटी टॉपर सचिन डागुर, एआईआर 490 सहित उत्तराखंड के अन्य अचीवर्स मौजूद थे।