लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में शराबबंदी को लेकर लगाई जा रही कयासबाजियों पर विराम लगा दिया। सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में शराबंबंदी से साफ तौर पर इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में शराब पर पाबंदी लगाना संभव नहीं है।
यूपी में शराबबंदी पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि शराब में गन्ने का भी इस्तेमाल होता है ऐसे कैसे शराब को बंद कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों को शराब न पीने की भी सलाह दी। रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनारस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।