23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आम लोगों के साथ इकानॉमी क्लास में आमिर ने किया हवाई सफर

मनोरंजन

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ सादगी के लिए मशहूर सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में आम जनता के साथ इकानॉमी क्लास में यात्रा की है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

जितना बड़ा स्टार होता है उसके नखरे उतने ज्यादा होते हैं। कई स्टार्स तो चार्टर्ड प्लेन के बिना ट्रैवल ही नहीं करते। उनके लिए स्पेशल प्लेन की व्यवस्था करनी होती है। दूसरी ओर कुछ स्टार्स नखरों से दूर रहते हैं। इनमें आमिर खान भी शामिल हैं। आमिर खान भी चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हैं , लेकिन वक्त आने पर वे आम लोगों के बीच बैठ कर यात्रा करने में भी पीछे नहीं हटते।

View this post on Instagram

#ripbusinessclass 😛 #aamirkhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आमिर एक प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। वे एक आम आदमी की तरह इकानॉमी क्लास में खिड़की वाली सीट पर बैठे हैं। विंडो सीट पर आम लोगों के बीच आमिर बैठे दिखाई रहे हैं। आसपास बैठे लोग आमिर को अपने बीच पाकर हैरान हैं।

आमिर का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लोगों को यह बात अपील कर रही है कि इतना बड़ा स्टार भी आम लोगों की तरह यात्रा कर रहा है।

Aamir Khan Surprises Co-passengers by Flying Economy Class, आमिर खान इन दिनों धर्मशाला में हैं। वे यहां22 अप्रैल की शाम चार बजे फ्लाइट से पहुंचे। वे काम के सिलसिले में यहां आए हैं। आमिर अपनी अगली फिल्म’लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारी कर रहे हैं जो कि हॉलीवुड फिल्म’फॉरेस्ट गंप’ का रिमेक होगी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More