मुंबई: काफी लंम्बे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहे एक्टर अभय देओल जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘नानू की जानू’ में नजर आएंगे. जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पत्रलेखा भी होंगी. 20 अप्रैल को रिलीज हो रहे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये पहली बार है जब अभय देओल और पत्रलेखा एक साथ में काम कर रहे हैं.
कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देखने के बाद मालूम चलता है कि अभय जिस घर में रहते हैं वहां किसी भूतनी का साया है. जो उनके घर को साफ सुथरा रखती है और उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है. फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि पत्रलेखा भूतनी के रोल में हैं.
वहीं इस फिल्म में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी नजर आने वाली हैं जिनका एक डांस नंबर है. फिल्म का निर्देशन फर्ज हैदर ने किया है और इसके निर्माता साजिद कुरेशी हैं.
वहीं इस फिल्म के अलावा अभय जल्द ही ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. अगर पत्रलेखा के बारे में बात करें तो ‘सिटीलाइट्स’ फिल्म की अभिनेत्री वेब श्रृंखला ‘बोस- डेड/एलाइव’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.