जे.पी. दत्ता की साल 2000 में आई फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक बच्चन आज अपना 43वें जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उनकी मनमर्जियां रिलीज हुई थी।
फिल्म में अभिषेक के एक्टिंग की तो तारीफ हुई लेकिन यूजर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने का जिम्मेदार अभिषेक को ठहराया। एक स्टार किड होने के नाते अभिषेक पर अच्छा काम करते रहने का प्रेशर आज तक बना हुआ है।