बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पिता और एक्टर अभिषेक बच्चन के दादा जी हरिवंश राय बच्चन का मंगलवार को जन्मदिन था। पिता के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने तो उन्हें याद कर एक सुदंर कविता से जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन पोते अभिषेक बच्चन ने अपने दादा जी को बहुत देर में जन्मदिन की बधाई जो की बहुत खास और प्यारी हैं।
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अपने दादा जी को उनके जन्मदिन पर रात के 11 बजे बेहद क्यूट स्टाइल से जन्मदिन की जन्मदिन की बधाई दी हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने दादा जी जन्मदिन का बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वैसे अभिषेक बच्चन की ये बर्थडे तस्वीर हैं ही ऐसी की इसका वायरल होना तो तय था। बता दें कि अभिषेक बच्चन की इस तस्वीर पर अब तक 11 लाख बार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
जाहिर है की अब आप सोच रहे होंगे की आखिर अभिषेक बच्चन ने अपने दादा जी के साथ ऐसी कौन-सी तस्वीर शेयर की। जो इस कदर वायरल हो रही हैं, तो बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अपने दादा जी के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की हैं। अभिषेक बच्चन अपने दादा के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं।
इस तस्वीर में अपको अभिषेक बच्चन का फोटो देखकर बहुत ही हंसी आएंगी। इसके साथ ही अभिषेक बच्चन की ये तस्वीर देखने के बाद आपको उन पर बहुत ही प्यार भी आएगा। इस तस्वीर के साथ अभिषेक बच्चन ने दादा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा- “यह आज मेरे दादाजी का 111 वां जन्मदिन होता। उसने हमें शब्दों का उपहार दिया, और आज वे कम हो गए। जन्मदिन मुबारक दादाजी। आपको बहुत प्यार।”