लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए आगामी हज यात्रा-2023 तथा मदरसा बोर्ड के परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने हज यात्रा के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि हज यात्रा-2023 हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उ०प्र० से कुल 26,786 आवेदकों ने आवेदन किया था, जिसमें 1,342 आवेदकों द्वारा विभिन्न कारणों से अपने आवेदन निरस्त करा दिये गये। शेष 25,444 में से 10,901 लखनऊ उड़ान स्थल से तथा दिल्ली उड़ान स्थल से 12,070 हज यात्रा पर जायेंगे। इनके अलावा वाराणसी उड़ान स्थल से 2,473 आवेदक हज यात्रा पर जाने वाले थे जो अब लखनऊ उड़ान स्थल से ही जायेंगे। लखनऊ उड़ान स्थल से प्रथम उड़ान 21 मई, 2023 को समय 12ः00 बजे जायेगी। मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ से हज यात्रियों की पहली बस प्रातः 08ः00 बजे रवाना होगी। वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों हेतु 12 मई, 2023 को जिलाधिकारी, वाराणसी की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुयी थी परन्तु गो-फर्स्ट फ्लाइट के ब्लैक लिस्ट होने के कारण वाराणसी उड़ान स्थल निरस्त कर दिया गया है। वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले समस्त यात्री अब लखनऊ उड़ान स्थल से 08 जून से 19 जून, 2023 तक जायेंगे।
श्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि दिल्ली से उड़ाने 22 मई, 2023 से प्रारम्भ हो रही हैं। दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों हेतु उड़ान स्थल पर व्यवस्था दिल्ली राज्य हज समिति द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। प्रत्येक हज यात्री को विदेशी मुद्रा के रुप में कम से कम 1500 व अधिक से अधिक 10,000 सऊदी रियाल अपने साथ ले जाने की अनुमति है। जिसके लिये उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रियाल क्रय करना होगा।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने बताया कि उ0प्र0 सरकार की ओर से प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की देख-रेख हेतु लगभग 60 सरकारी कर्मचारी हज सेवक के रुप में सऊदी अरब भेजे जायेंगे। हज यात्रियों को यात्रा से पूर्व प्रशिक्षित किये जाने हेतु जिलों में प्रशिक्षण कैम्प सक्रिय हैं। हज यात्रियों को प्रत्येक उड़ान स्थल पर उड़ान से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने, यात्रियों के ठहराने हेतु आवासीय व्यवस्था आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें हज समिति द्वारा यात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। उड़ान स्थल पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यवस्था से जुड़े समस्त विभागों के कैम्प कार्यालय भी स्थापित किये जा रहे हैं। यात्रियों को ए०सी० बसों से व उनके सामान को सुरक्षा गार्डों की देख-रेख में ट्रक के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट भेजा जायेगा। हज हाउस व एयरपोर्ट दोनो स्थलों पर यात्रियों की सुविधा हेतु कर्मचारी/वालंटियर्स तैनात किये जा रहे हैं।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ परीक्षा वर्ष-2023 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 73 जनपदों के 539 परीक्षा केन्द्रों पर 17 मई, 2023 से दो पालियों में आरम्भ हुई है, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी अरबी/फारसी परीक्षायें) तथा द्वितीय पाली में आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी/फारसी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें संचालित होगी, जो 24 मई, 2023 को समाप्त होगी। उक्त परीक्षा में कुल 1,69,796 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें, जिसमें 87,729 छात्र व 82,069 छात्रायें शामिल है। परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल व शुचितापूर्ण ढंग सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन स्तर से समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है तथा शासन स्तर से विभागीय अधिकारियांे को प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु मण्डलवार जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही परिषद स्तर पर केन्द्रीकृत रूप से कण्ट्रोल रूम का गठन करते हुये समस्त परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाईन वेब-कास्टिंग कराये जाने की व्यवस्था की गयी है, जो क्रियाशील है। जिसका पर्यवेक्षण निदेशालय एवं परिषद के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप में किया जा रहा है।
श्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षायें दिनांक 17 मई से 24 मई के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी, जिसमें परीक्षा वर्ष 2023 में सम्मिलित कुल जनपदों की संख्या-73 परीक्षा वर्ष 2023 में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या-1,72,139 परीक्षा वर्ष 2023 में सम्मिलित कुल परीक्षार्थियों की संख्या-1,69,796, कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या-539, प्रथम पाली में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या-101,182, तथा द्वितीय पाली में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या-68,614 है। इस परीक्षा में संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या-1,32,657, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या-37,139 है।