नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित नियुक्तियों को मंजूरी दी हैः
i. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री रबिन्द्र पंवार, आईएएस (बीएचः1985) की रक्षा मंत्रालय के अपर सचिव के रूप में। उनकी नियुक्ति श्री सुरेश कुमार आईएएस (जम्मू एवं कश्मीरः1986) के पदोन्नत होने के स्थान पर की गई है।
ii. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार सुश्री मीनाक्षी गुप्ता, आईए एंड एएस (1984) की रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में। उनकी नियुक्ति श्री गजेन्द्र भुजबल, आईई5 (1981) के 31.10.2016 को सेवानिवृत्त होने के स्थान पर की गई है।
iii. शहरी विकास मंत्रालय के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरूण गोयल, आईएएस (पी5:1985) की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में पार्श्व बदलाव पर। उनकी नियुक्ति सुश्री मीनाक्षी गुप्ता, आईए एंड एएस (1984) की दो वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश के लिए, जो भी पहले हो, अपर सचिव के पद पर पदोन्नति किये जाने के स्थान पर की गई है।
iv. श्री एस.एन. सहाय, आईएएस (यूटीः1986), जो वर्तमान में अपने कैडर में हैं, की नियुक्ति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में। उनकी नियुक्ति श्री अरविन्द मेहता, आईएएस (एचपीः1984) के 28.09.2016 को उनके कार्यकाल के पूर्ण होने पर की गई है।
v. श्री सुमन्त चौधरी, आईएएस (डब्ल्यूबीः1985), जो वर्तमान में कृषि एवं सहकारिता विभाग के लघु किसान एग्री बिजनेस कंसोर्टियम के प्रबंध निदेशक के रूप में अपने कैडर में हैं, की सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत अपर सचिव के श्रेणी एवं वेतन में नियुक्ति की गई है। ।
vi. श्री अशोक पई, आईएफओएस (यूकेः1983), जो पार्श्विक बदलाव पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त सचिव हैं, की सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत अपर सचिव के श्रेणी एवं वेतन में अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय की राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड (एनएडब्ल्यूएडीसीओ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दो वर्षों या अगले आदेश तक के लिए नियुक्ति की गई है।
vii. इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार सुश्री अनुराधा मित्रा, आईडीएएस (1984) की उस पद को, दो वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए इनमें जो भी पहले हो, अपर सचिव के स्तर तक पदोन्नत करने के द्वारा इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्ति की गई है।
viii. पेंशन एवं पेंशनयाफ्ता कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव सुश्री वंदना शर्मा आईसीएएस (1984) की उस पद को, दो वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए इनमें जो भी पहले हो, अपर सचिव के स्तर तक पदोन्नत करने के द्वारा पेंशन एवं पेंशनयाफ्ता कल्याण विभाग में अपर सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है।
ix. रक्षा मंत्रालय में अपर सचिव श्री सुरेश कुमार आईएएस (जम्मू एवं कश्मीरः1986) की कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति श्री ए.के. दुबे, आईएएस (केएलः1982) की युवा मामले विभाग में ओएसडी के रूप में नियुक्ति होने पर रिक्त हुए स्थान पर की गई है।
x. श्री संजीव कुमार, आईएएस (एएमः1986) जो वर्तमान में अपने कैडर में हैं, की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति श्री सी.के. मिश्रा, आईएएस (बीएचः1983), के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त होने से रिक्त हुए स्थान पर की गई है।
xi. श्री अरूण गोयल, आईएएस (यूटीः1985), अपर सचिव, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप, पार्श्विक बदलाव पर मंत्रिमंडल सचिवालय की जीएसटी कॉउंसिल के अपर सचिव के रूप में। यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत नव सृजित पद पर की गई है।
xii. जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के अपर सचिव श्री यू.पी. सिंह, आईएएस (ओडीः1985), की नव सृजित पद पर गंगा नदी (पुनरोत्थान, सुरक्षा एवं प्रबंधन) प्राधिकरण के अपर सचिव के रूप में की गई है।
xiii. श्री उदय प्रताप सिंह, आईएएस (जेएचः1984), अपर सचिव, पार्श्विक बदलाव पर पर्यटन मंत्रालय की अपर सचिव के श्रेणी एवं वेतन में शहरी विकास मंत्रालय के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में श्री अरूण गोयल, आईएएस (पीबीः1985) के स्थान पर की गई है।