रुद्रपुर: बीते दिवस शहर के एक होटल में एसीसी सीमेंट की तरफ से उनके नए प्रोडक्ट एसीसी सुरक्षा की लाॅन्चिंग की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम विजय उद्घोष में कुमाऊं के चैनल पार्टनर, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सी एंड एफ, रिटेलर, इंजीनियर व काॅन्ट्रेक्टर आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।
सेल्स यूनिट हेड अरुण खरबन्दा ने एसीसी को एक परिवार बताते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए की हम भारत की शीर्ष सीमेंट निर्माता कंपनी के हिस्सा हैं। एक परिवार की तरह काम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। बाद में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर एरिया इंचार्ज अरुण गुप्ता, सीई कोच मनीष बैजवाल, कस्टमर सर्विस इन्चार्ज राहुल शर्मा, मार्केटिंग इंचार्ज रमनदीप शर्मा, एम आॅय एस इंचार्ज विशाल वालिया, ज्योतिर्मय, राजीव, प्रदीप, सचिन अग्रवाल, अमरनाथ गोयल, महेंद्र चावला, रोहित गर्ग, तनुज, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल (मामा ) आदि लोग मौजूद थे।
4 comments