नई दिल्लीः दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियानों के तहत 24 जुलाई, 2016 को दिल्ली में ‘राइड फॉर एक्सेसिबिलिटी’ मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली को मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर और विज्ञान तथा प्रौद्योगकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रैली में लगभग 500 युवा पुरूष और महिला मोटरसाइकिल चालक शामिल होंगे।
मोटरसाइकिल चालक तीन अलग-अलग स्थानों- साउथ एक्स पार्ट-2, खन्ना मार्किट और जी बी गोयन्का स्कूल से इंडिया गेट पहुंचने के बाद दिल्ली के विभिन्न स्थानों से गुजरेंगे। फिल्म, और खेल जगत की मशहूर हस्तियों तथा प्रसिद्ध साइक्लिस्ट और धावकों की उपस्थिति में अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ ली जायेगी। इस अवसर पर संगीत, बैंड के प्रदर्शन के अलावा नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पर्यावरण, सार्वजनिक परिवहन और सूचना एवं जन संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), पारिस्थितिकी तंत्र में सार्वभौमिक सुगम्यता बनाने के लिए सुगम्य भारत अभियान चला रहा है। विभिन्न राज्यों के नागरिकों को शामिल कर इस अभियान को जन आंदोलन बनाने और दिव्यांगजनों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने तथा सुगम्यता की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।